Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसजीपीजीआई लखनऊ बना देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ सरकारी अस्पताल, सर्वे में खुलासा

एसजीपीजीआई लखनऊ SGPGI Lucknow

एसजीपीजीआई लखनऊ

लखनऊ। राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ देश के प्रमुख पांच सरकारी अस्पतालों में से तीसरे स्थान पर है। इसमें पहले स्थान पर एम्स दिल्ली, दूसरे पर पीजीआई चंडीगढ़ और तीसरे स्थान पर एसजीपीजीआई लखनऊ है। चौथे पर पांडिचेरी और पांचवें स्थान पर केईएम मुंबई का स्थान है। एक पत्रिका द्वारा किये गए सर्वे रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। उधर, देश के 10 सरकारी और निजी अस्पतालों के सर्वे में पीजीआई को सातवां स्थान मिला है।

नशे में धुत युवक ने किया कोरोना जांच दल पर हमला, अधिकारी घायल

पिछले साल भी एसजीपीजीआई को सातवां स्थान मिला था। इसमें क्रमशः एम्स दिल्ली, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लूर, एसजीपीजीआई चंडीगढ़, अपोलो चेन्नई, मेंदाता गुरुग्राम, अपोलो दिल्ली के बाद सातवें स्थान पीजीआई लखनऊ है। उत्तर भारत के अस्पतालों में पीजीआई पांचवें स्थान पर है। एसजीपीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान बताते हैं कि संस्थान में शोध के साथ इलाज की नई तकनीक और लिवर और दिल का प्रत्यारोपण शुरू करने की दिशा पर लगातार काम हो रहा है ताकि रैंकिंग में और सुधार हो।

लखनऊ के प्रमुख 10 अस्पताल

पीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, अपोलोमेडिक्स, विवेकानंद, बलरामपुर अस्पताल, एरा मेडिकल कॉलेज, मेयो, अजंता हॉस्पिटल और चरक हॉस्पिटल शामिल हैं।

Exit mobile version