अमरोहा। अमरोहा जिले के बावनखेड़ी हत्या कांड की दोषी शबनम की फांसी एक बार फिर टल गई है। अमरोहा में जनपद न्यायालय ने अभियोजन से कातिल शबनम का ब्यौरा मांगा था। लेकिन शबनम के अधिवक्ता की ओर से राज्यपाल को दया याचिका दाखिल कर दी गई है। फिर से दया याचिका दाखिल होने के कारण फांसी की तारीख मुकर्रर नहीं हो सकी है।
जैकलीन फर्नांडिस ने बताया कब रिलीज होगी ‘भूत पुलिस’, दिखाई पोस्टर की झलक