बिग बॉस के इस सीजन में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो की शुरुआत हुई कुछ सीनियर्स के साथ और अब बिग बॉस 14 के हाउस में हाल ही में कुछ चैलेंजर्स की एंट्री हुई है। वहीं शो में जब से राखी सावंत की एंट्री हुई है, शो और भी एंटरटेनिंग हो गया है। अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से राखी हर किसी का मनोरंजन कर रही हैं।
राखी अपने अंदाज से ना सिर्फ दर्शकों का बल्कि घरवालों का भी खूब मनोरंजन कर रही हैं। इस बीच कुछ ऐसा हुआ है, जिससे घरवालों के मन में राखी को लेकर डर बैठ गया है। दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कुछ अजीबों-गरीब हरकतें करती नजर आ रही हैं। राखी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि राखी के ऊपर किसी भूत का साया है।
अनिल कपूर के जन्मदिन पर सोनम का स्पेशल मैसेज, पढ़कर हो जाएंगे भावुक
चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है। प्रोमो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत एकटक देख रही हैं और कहती हैं, ‘मैं 200 साल से खुश नहीं हूं और ये मेरी जगह है।’ गोद में उन्होंने विकास गुप्ता को सुलाया हुआ है, फिर अचानक ही राखी की आंखों से आंसू निकलने लगते हैं। वहीं, सब घरवालों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगती हैं।
राखी कभी शीशे में देखते हुए तो कभी घरवालों से बात करते हुए नजर आ रही हैं और अजीबो-गरीब हरकतें कर रही हैं। राखी को ऐसे हरकतें करते देखकर अर्शी खान और जैस्मिन भसीन काफी डरी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी शीशे के सामने खड़े होकर ‘रौंदे है मुझको तेरा प्यार’ गा रही हैं और उनके बाल भी खुले हुए हैं। राखी का यह अवतार देखकर घरवाले काफी डर जाते हैं और आपस में उनके बिहेवियर को लेकर बात करते दिखते हैं।








