Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शगुन शर्मा को यूजर ने उनके शो के किरदार के लिए दी रेप की धमकी

Shagun Sharma was threatened with rape by user for her character in show

Shagun Sharma was threatened with rape by user for her character in show

छोटे पर्दे का चर्चित शो ‘इश्क पर जोर नहीं’ इन दिनों दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाने वाला शो बन चुका है। दर्शकों को भी शो के सभी किरदार पसंद आ रहें हैं। इस बीच शो में सोनू का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस शगुन शर्मा (Shagun Sharma) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अभिनेत्री को रेप की धमकी मिली है और यह शो में उनके किरदार से जुड़ा हुआ है। ‘इश्क पर जोर नहीं’ शो में इन दिनों इश्की ने मयंक का सच जानने के बाद उसके साथ अपनी शादी तोड़ दी है। मयंक का यह सच सोनाली यानी सोनू (शगुन शर्मा) से जुड़ा हुआ है। वहीं मयंक अहान को भी अपनी बातों में फंसाकर सबको यही दिखाता है कि सारी गलती इश्की की है।

इसके बाद अहान, इश्की से इतना नाराज हो जाता है कि उसे बर्बाद करने की कसम खा लेता है।  शो में दर्शकों को इश्की का किरदार बहुत पसंद आ रहा है और उसे खूब प्यार मिल रहा है, लेकिन सोनू के लिए उनके दिलों में नफरत और गुस्सा पैदा हो रहा है। दर्शक इस बात से नाराज हैं कि सोनू यानी सोनाली सच को आहान के सामने नहीं आने दे रही है इसलिए कुछ लोगों ने सोनाली के खिलाफ गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। यूजर्स ने सोनाली को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया और नफरत भरे कमेंट करने लगे। लेकिन बाद तब सर के ऊपर चली गई जब लोग शगुन शर्मा के परिवारजनों को भी बीच में ले आए और रेप की धमकी देने लगे। तब शगुन शर्मा ने लोगों को समझाने की कोशिश की कि वह सिर्फ एक किरदार निभा रही हैं और असल जिंदगी में वो ऐसी बिल्कुल भी नहीं हैं।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से पहले ‘मोमेंट ऑफ यूनिटी’ का दिया संदेश

हाल ही में एक बातचीत के दौरान शगुन शर्मा ने कहा, ‘मैं हमेशा आलोचना को सकारात्मक रूप में लेती हूं और फैंस की भावनाएं कुछ किरदारों के साथ जुड़ जाती हैं और इसका मैं पूरा सम्मान करती हूं लेकिन आज बात हद से ज्यादा आगे बढ़ गई। मैंने कुछ कमेंट पढ़े जिनमें मेरे परिवार को टार्गेट किया गया था। किसी ने लिखा था कि मुझे खुदकुशी कर लेनी चाहिए और कुछ लोगों ने मुझे रेप की धमकी भी दी। तब मुझे लगा कि अब मुझे बोलना चाहिए।’

 

Exit mobile version