Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आर्यन के ड्रग केस के बीच दिवाली विज्ञापन में लोकल के लिए वोकल हुए शाहरुख, मिली तारीफ

shahrukh khan

shahrukh khan

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान मुंबई क्रूज ड्रेग्स केस में फंसे हैं। इसकी वजह से शाहरुख और उनका पूरा परिवार परेशान है। लेकिन मुश्किल के इस समय में भी शाहरुख दूसरों के लिए खुशियां फैलाने का काम कर रहे हैं।

शाहरुख खान का एक नया विज्ञापन रिलीज हुआ है। ये कैडबरी का विज्ञापन है, जो रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रहा है। इस विज्ञापन की टैग लाइन ‘सिर्फ कैडबरी का विज्ञापन नहीं’ है। विज्ञापन में शाहरुख लोकल के लिए वोकल होते दिख रहे हैं। शाहरुख खान अपने नए विज्ञापन के माध्यन से ये संदेश दे रहे हैं कि हर घर की दिवाली मीठी होने चाहिए। इसलिए दिवाली की शॉपिंग अपने घर के पास की दुकानों से करें। आप कपड़े, जूते और चश्मा आदि अपने घर के नजदीक वाले दुकान से खरीदें और उनकी दिवाली को मीठा बनाएं।

Supporting Local Retailers This Diwali | Not Just A Cadbury Ad Campaign Video

विज्ञापन में बताया गया है कि शाहरुख खान की आवाज को तकनीक की मदद से हर लोकल बिजनेस का नाम लेने के लिए मॉडिफाई किया गया है। इस विज्ञापन का मकसद देश के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान को देश के सैंकड़ों छोटे बिजनेस का ब्रांड एम्बेसडर बनाना है।

विज्ञापन में शाहरुख खान क्रीम कलर की शेरवानी में कमाल लग रहे हैं। उनका ये नया विज्ञापन ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है और यूजर्स उनकी तारीफ करने में लगे हैं।

करवा चौथ पर बिग बी ने शेयर की जया बच्चन संग खास फोटो, फैंस को दी बधाई

शाहरुख खान इस छोटे से चॉकलेट के विज्ञापन से बड़ा संदेश दे रहे हैं। शाहरुख की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके बड़े बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में फंसने के बाद मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन की न्यायिक हिरासत को 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।

उनके वकील उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश में लगे हैं। शाहरुख खान, 21 अक्टूबर को बेटे से मिलने जेल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आर्यन खान से 15 मिनट बात की थी।

Exit mobile version