Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

RJD में शामिल हुए शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे, लालू और तेजस्वी ने दिलायी सदस्यता

Shahabuddin's son Osama joined RJD

Shahabuddin's son Osama joined RJD

पटना। दिवगंत आरजेडी नेता और सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उनकी पत्नी हिना शहाब ने आज राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सदस्यता ग्रहण की। बिहार की राजनीति में यह एक अहम घटनाक्रम माना जा रहा है, क्योंकि शहाबुद्दीन का नाम आरजेडी के प्रभावशाली नेताओं में शामिल रहा है। ओसामा ने शनिवार देर रात आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद आज उन्हें पार्टी में शामिल करने का फैसला हुआ।

पटना स्थित राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास पर आयोजित समारोह में ये सदस्यता कार्यक्रम संपन्न हुआ। तेजस्वी ने इस मौके पर कहा कि ओसामा (Osama) का आरजेडी में स्वागत है और उनकी पार्टी में शामिल होने से आरजेडी को एक नई ऊर्जा मिलेगी। माना जा रहा है कि ओसामा और हिना शहाब के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और सिवान के लोगों के बीच पार्टी का जनाधार और मजबूत होगा।

ओसामा (Osama) अक्सर विवादों में रहते हैं। यही नहीं वह इन विवादों के चलते एक बार जेल भी जा चुके हैं। उन्हें मोतिहारी में गोलीबारी के एक मामले में जेल हुई थी।

मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर मची भगदड़, 9 घायल; दिवाली-छठ पर गोरखपुर जा रहे थे यात्री

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि शहाबुद्दीन परिवार की आरजेडी में वापसी आगामी चुनावों में मुस्लिम वोट बैंक को प्रभावित कर सकती है। शहाबुद्दीन की छवि सिवान क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रही है और उनके बेटे के पार्टी में आने से आरजेडी को ग्रामीण और अल्पसंख्यक वोटों में बढ़त मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Exit mobile version