Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लंका प्रीमियर लीग में इस टीम के कप्तान बनाए गए शाहिद अफरीदी

नई दिल्ली| कोरोना वायरस के चलते लगातार टलने के बाद आखिरकार लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 नवंबर से होने जा रही है। श्रीलंका की इस टी20 लीग में कई इंटरनेशनल खिलाड़ी भी खेलते दिखाई देने वाले हैं, लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले क्रिस गेल और लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ी इस टी20 लीग से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को गाले ग्लैडिएटर्स टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

बिजली के खंभे से टकराकर कार में लगी आग, एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे

गाले की टीम की कमान पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को सौंपी जानी थी, लेकिन वह टीम के साथ दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे, इसको देखते हुए अफरीदी को टीम का कप्तान बनाया गया है।

पाकिस्तान के बिजनेसमैन नदीम ओमर ने गाले की टीम को खरीदा है और उन्होंने अफरीदी को कप्तान बनाते हुए कहा, ‘अफरीदी अब इस टीम की कप्तानी करेंगे, क्योंकि यह टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर मौजूद हैं।’

Exit mobile version