Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्मा’ का साथ छोड़ ‘नेटफ्लिक्स’ से करोड़ों की डील कर रहें हैं शाहिद कपूर

Shahid Kapoor is doing crores with 'Netflix' except Dharma

Shahid Kapoor is doing crores with 'Netflix' except Dharma

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अब धीरे-धीरे खतरा मंडरा रहा हैं। अगर यशराज फिल्म्स और टी सीरीज जैसी गिनती की बड़ी फिल्म कंपनियों को छोड़ दें तो हिंदी मनोरंजन उद्योग में बरसों से सक्रिय रहे निर्माताओं के लिए संकट की घड़ी सामने आ चुकी है। अब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेते शाहिद कपूर भी धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्में छोड़ नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो से हाथ मिला रहे हैं। समय मुंबई में इतनी तेजी से बदल रहा है कि पूरी इंडस्ट्री इन दिनों इन्हीं दो ओटीटी के अधिकारियों से बातें करने में ही व्यस्त नजर आती है।

श्रद्धा ने प्लाज्मा डोनेट के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से की अपील 

दरअसल, कोरोना संक्रमण काल में अमेजन ने दोनों हाथों से दौलत बटोरी है।  कंपनी की शुद्ध आय साल 2019 में करीब 868 अरब रुपये थी जो साल 2020 में बढ़कर 1594 अरब रुपये हो गई है। ऐसे में जहां करण जौहर जैसे निर्माता की कंपनी को भी अपनी फिल्मों के वितरण व निवेश के लिए इधर उधऱ भटकना पड़ रहा है। अमेजन ने दुनिया भर में बीते साल 823 अरब रुपये अपने ओटीटी के लिए कंटेंट जुटाने पर चुटकियों में खर्च कर दिए।

वहीं नेटफ्लिक्स ने साल 2020 में सिर्फ अपनी ऑनलाइन वीडियो सामग्री पर करीब 883 अरब रुपये खर्च किए हैं। हालांकि, ये इसके इससे बीते साल यानी 2019 में खर्च की गई राशि करीब 1040 अरब रुपये से कम है। इन दिनों दोनों ओटीटी का पूरा फोकस भारतीय दर्शकों पर है। दोनों बड़े बड़े सितारों को अपने अपने ओटीटी पर खींच रहे हैं। इस बार बाजी नेटफ्लिक्स ने मारी है जो शाहिद कपूर को लेकर एक बड़ी मल्टीसीजन सीरीज प्लान कर रही है।

 

प्रियंका चोपड़ा के बाद पति निक जोनस ने भारत के लिए मदद कि की अपील

हम सब जानते हैं कि फिल्म ‘कबीर सिंह’ के हिट होने के बाद से शाहिद कपूर की मार्केट वैल्यू कई गुना बढ़ चुकी है। शाहिद और करण जौहर के बीच पिछले साल से तमाम फिल्मों को लेकर बातें होती रही हैं, लेकिन इनमें से किसी भी फिल्म को लेकर आधिकारिक एलान अब तक नहीं हुआ  है। शाहिद को धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘योद्धा’ शुरू करनी थी लेकिन करण की कंपनी की पहले से अटकी पड़ी आठ फिल्मों को देखते हुए शाहिद ने ऐसी कंपनी के साथ हाथ मिलाया है जहां पैसे की कोई किल्लत नहीं है।

नेटफ्लिक्स के साथ हुई शाहिद कपूर की बातचीत के बाद उनके तमाम प्रस्तावित प्रोजेक्ट हाशिये पर जाने की चर्चा मुंबई में गुरुवार को दिन भर होती रही। वह राकेश ओम प्रकाश मेहरा की एक फिल्म में कर्ण का किरदार भी निभाने वाले थे लेकिन अब इस फिल्म का हाल फिलहाल शुरू होना मुश्किल है। नेटफ्लिक्स के साथ हुई बातचीत कागजों की लिखा पढ़ी तक पहुंच चुकी है और इसका एलान जल्द होने की संभावना जताई जा रही है। प्राइम वीडियो के साथ शाहिद कपूर पहले ही एक वेब सीरीज कर रहे हैं। ये सीरीज राज और डीके निर्देशित कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स वाली सीरीज से शाहिद कपूर अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी शुरू करेंगे।

 

Exit mobile version