नई दिल्ली| शाहिद कपूर शूटिंग के सिलसिले में घर से बाहर थे, लेकिन दिवाली उन्होंने परिवार के साथ सेलिब्रेट की। शाहिद कपूर ने अब पत्नी मीरा राजपूत के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है। फोटो में मीरा ने शाहिद को हग किया हुआ है। फोटो शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, सर्दियों की बरसात शाम में और क्या चाहिए।
सोनू निगम ने कहा- नहीं चाहता मेरा बेटा सिंगर बने, कम से कम भारत में तो नहीं
दोनों ने ब्लैक आउटफिट पहने हैं और मीरा ने मास्क भी पहना हुआ है। साथ ही मीरा अपनी बड़ी डायमंड रिंग भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
कुछ दिनों पहले शाहिद ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह मीरा से मिले थे तो दोनों 2 अलग-अलग बड़े सोफे पर बैठे थे। उस वक्त दोनों के अलावा वहां कोई और मौजूद नहीं था। शाहिद ने उस वक्त सोचा कि क्या हम 15 मिनट भी साथ रह पाएंगे?
इसके बाद शाहिद ने मीरा से पूछा, आप एक ऐसे शख्स से शादी क्यों करना चाहती हैं जो आपसे उम्र में इतना बड़ा हो? इसके जवाब में मीरा ने कहा था, आप एक ऐसी लड़की से शादी क्यों करना चाहते हैं जो आपसे उम्र में इतनी छोटी है?
बता दें कि जिस वक्त दोनों की शादी हुई थी तब शाहिद की उम्र 34 थी और मीरा 21 साल की थीं।