Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छोटे भाई Ishaan Khattar के लिए Shahid Kapoor ने लिखा स्पेशल बर्थडे पोस्ट

ईशान खट्टर

ईशान खट्टर आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में फैशन के साथ-साथ उनके दोस्त, बॉलीवुड के साथी कलाकार और परिवार के सदस्यों ने उनके लिए बर्थडे विशेज़ की झड़ी लगाई हुई है। छोटे भाई को बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने बहुत क्यूट अंदाज में हैप्पी बर्थडे कहा है।

NCB के सामने पेश नहीं हुईं दीपिका की मैनेजर, अब मां और कंपनी को दिया समन

शाहिद ने ईशान संग एक अनदेखी फोटो शेयर की है। इस फोटो में दोनों भाई साथ हैं। ईशान कुछ खाते हुए कैमरा को देख रहे हैं और शाहिद उनका गाल खींच रहे हैं। ये फोटो बहुत ही क्यूट है। फोटो शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे ईशान। दुआ है कि तुम वो बनो जो तुम बनना चाहते हो। मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।’

 

मीरा राजपूत कपूर साथ ईशान खट्टर

आज भी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को देखते ही खिल जाता है ससुर अमिताभ बच्चन का चेहरा

भाई शाहिद के साथ-साथ भाभी मीरा राजपूत ने भी ईशान खट्टर को जन्मदिन की बधाई दी है। मीरा ने एक हैप्पी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे ईशान खट्टर, हम तुम्हें प्यार करते हैं।’ मीरा और ईशान का ये फोटो बहुत प्यारा है। हर देवर-भाभी की मीरा और ईशान का रिश्ता भी काफी मस्तीभरा है। दोनों की उम्र में भी सिर्फ एक ही साल का फर्क है।

 

Exit mobile version