Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शाहजहांपुर : धान तुलवाने को लेकर परेशान किसान चढ़ा पानी की टंकी पर, मचा हड़कंप

किसान

किसान चढ़े पानी की टंकी पर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार को धान तुलवाने को लेकर परेशान किसान रोजा मंडी में पानी की टंकी पर चढ़ गए जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने समझा बुझाकर किसानों को टंकी से नीचे उतरवाया। पानी की टंकी पर चढ़े सतमा खुर्द गांव निवासी किसान अनिल, जमालपुर रोजा निवासी अजित वर्मा, गुलामखेड़ा गांव के आशीष वर्मा, रजनीश कुमार तथा अवधेश करीब एक महीने से अपने धान तुलवाने के लिए परेशान घूम रहे थे लेकिन उनका धान नही तौला जा रहा था।

बीजेपी नेता शिवम चौहान की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गनर घायल

उन्होंने बताया आरोप लगाया कि वे एक महीने से परेशान है जिला प्रशासन उनकी कुछ नही सुन रहा था। मजबूरी में आज रोजा किसानों के मंडी में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए।

पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी (सदर) सुरेंद्र कुमार समेत थाना रोजा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने में जुट गया। काफी देर तक चले इस हाई बोल्टेज ड्रामे के बाद किसानों को टंकी से नीचे उतारा गया। एसडीएम सदर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि किसान उनके पास कभी कोई समस्या लेकर नही आए है। मामले का संज्ञान लिया जायेगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Exit mobile version