Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शाहजहांपुर : उद्योगपति ने पत्रकारों पर लगाया रंगदारी मांगने का आरोप, शिकायत दर्ज

rangdari

रंगदारी मांगने का आरोप

शाहजहापुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान करने वाली पत्रकारों की तस्वीर सामने आई है जिसमें यहां के एक बड़े उद्योगपति ने कुछ पत्रकारों पर ब्लैकमेल करने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।

उद्यमी का कहना है कि उसके पास रंगदारी मांगने वाली गैंग के एक सदस्य का ऑडियो भी है जिसमें खुद को इंडिया न्यूज़ का पत्रकार बताने वाली महिला पत्रकार पैसों की मांग कर रही है। उद्यमी ने टेप पुलिस के आला अधिकारियों को सौंप दिया है।

जीवीयर के मालिक सौम्य अग्रवाल का कहना है कि कुछ पत्रकारों ने उनके खिलाफ साजिश रच कर मिथ्या वा निराधार खबरें अपने चैनलों पर चलाई। उनको और उनकी संस्था को बदनाम करने की साजिश रची। उद्यमी का कहना है की तीन पत्रकारों को वह नाम और चेहरों से जानता है, वही दो-तीन लोग जो खुद को पत्रकार कह रहे थे ऐसे हैं जिनको वह व उसके कर्मचारी सामने आने पर पहचान लेंगे। उद्यमी ने कहा कि इन लोगों ने मिलकर ही एक कर्मचारी से फोन पर सम्पर्क कर उससे पैसों की मांग की थी।

योगिता मर्डर केस : कातिल डॉक्टर के बयान से उलझी हत्या की गुत्थी

उद्यमी ने आरोप लगाया कि उन्होंने 40 हजार की मांग की थी। वही रोब झाड़ने के लिए उन्होंने 7 बड़े न्यूज़ चैनलों को अपने साथ बताया था। ऑडियो में साफ़ सुना जा सकता है की जो महिला बात कर रही है वह मिठाई से काम ना चलने की बात साफ तौर पर कह रही है। वो 40 हजार की मांग भी कर रही है।

उद्यमी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से की है। साथ ही साथ इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के माध्यम से भी शिकायत की गई है। उद्यमी का साफ तौर पर कहना है कि अगर उसको इस तरह से ब्लैकमेल किया जाता है तो वह अपनी फैक्ट्री बंद कर शाहजहांपुर से पलायन कर जाएगा।

Today’s History : आज ही के दिन मशहूर शहनाई वादक उस्‍ताद बिस्मिल्‍लाह खान का निधन हुआ था

फैक्ट्री में लगभग 700 लोग काम करते हैं जो बेरोजगार हो जाएंगे। वही यह फैक्ट्री दुनिया भर के 50 से ज्यादा देशों में अपना सामान सप्लाई करती है। उद्यमी का कहना है कि सबसे ज्यादा इनकम टैक्स व सेल टैक्स भी उन्हीं की फैक्ट्री देती है। उद्यमी ने खुद को जी न्यूज़ का पत्रकार बताने वाले शिवकुमार, इंडिया न्यूज़ की कथित पत्रकार सुशांत शुक्ला व फेसबुक पत्रकार रोहित व 2-3 अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

वही जब इस बारे में पत्रकारों से संपर्क किया गया तो उनका साफ तौर पर कहना था कि उनके ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उद्यमी ने अवैध निर्माण किए हैं और अपने कारनामों को छुपाने के लिए पत्रकारों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

चीन अपनी गतिविधियो को बढ़ाने के लिए कर रहा मानसरोवर झील मिसाइल तैनाती की शुरुआत  

इस मामले पर शाहजहाँपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया की ऑडियो को जांच के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्ष उनसे मिलने आए थे। पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version