Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जॉन अब्राहम के साथ शहनाज गिल इस फिल्म में आएंगी नजर

Shehnaaz Gill

मुंबई। जॉन अब्राहम (John Abraham) , रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज गिल (Shahnaaz Gill) की आगामी फिल्म का ऐलान मंगलवार को हो गया है। इस फिल्म का टायटल ” 100 %”होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म होगी।

यह फिल्म बड़ी भारतीय शादी और जासूसों की दीवानगी की पृष्ठभूमि पर बन रही है, जो कॉमेडी, एक्शन और उथल पुथल संग मनोरंजन से भरपूर होगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की चौकड़ी को देखना दिलचस्प होगा।

फिल्म को लेकर ये सभी सितारे काफी उत्साहित हैं। वहीं फैंस भी इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद इस चौकड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है।

इस सरकारी विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 1 लाख से अधिक सैलरी

रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी। वहीं मेकर्स ने इस फिल्म को अगले साल दिवाली पर रिलीज करने की योजना बनाई है। साजिद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अमर बुटाला संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे।

Exit mobile version