बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए ये जानकारी शेयर की है। बीजेपी नेता ने कहा कि मैं कुछ कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आ गया था। उसके बाद मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक अपना टेस्ट कराएं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शाहनवाज हुसैन को स्टार प्रचार बनाया है। बीते दिनों में उन्होंने कई जनसभाओं को भी संबोधित किया था।
I have admitted myself into AIIMS trauma centre.
I am feeling fine, nothing to worry about.— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) October 21, 2020
WHO के चीफ वैज्ञानिक ने बताया कब तक आएगी कोरोना वैक्सीन?
अररिया के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि मुसलमानों के लिए हिंदुस्तान से अच्छा कोई देश नहीं है, हिंदू से अच्छा कोई दोस्त नहीं और नरेंद्र मोदी से अच्छा कोई पीएम नहीं है।