Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मैं तुमसे फिर मिलूंगी’, शहनाज को आई सिद्धार्थ की याद, शेयर की एडोरेबल थ्रोबैक फोटो

siddharth-shehnaz

siddharth-shehnaz

शहनाज गिल (Shahnaz Gill) के सबसे खास दोस्त और एक शानदार एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन एक्ट्रेस और फैंस की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे। शहनाज तो सिद्धार्थ को हमेशा ही याद करके इमोशनल हो जाती हैं। लेकिन आज सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर शहनाज का दर्द छलक उठा है। वे नम आंखों से सिद्धार्थ को याद कर रही हैं।

शहनाज (Shahnaz Gill) को आई सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) की याद

सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर शहनाज गिल ने एक्टर की मुस्कुराते हुए प्यारी सी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। शहनाज ने सिद्धार्थ की तस्वीर के साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा है। शहनाज ने लिखा- एक दिन मैं तुमसे फिर मिलूंगी। शहनाज ने इसके साथ हार्ट और एंजेल वाली इमोजी भी बनाई है। साथ ही सिद्धार्थ की बर्थ डेट 12-12 भी लिखी है।

सिद्धार्थ संग शहनाज ने शेयर की एडोरेबल थ्रोबैक फोटो

शहनाज (Shahnaz Gill) ने सिद्धार्थ की बर्थ एनिवर्सी पर उनके नाम का केक भी काटा है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला की भी कुछ तस्वीरें हार्ट कैप्शन के साथ शेयर की हैं। लेकिन इन सबमें सबसे एडोरेबल तस्वीर वो है, जिसमें सिद्धार्थ संग शहनाज मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। तस्वीर में शहनाज और सिद्धार्थ की क्यूट बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है, जो आज भी लोगों के दिल जीत रही है।

फैंस भी कर रहे सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) को याद

शहनाज की पोस्ट पर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं और अपने स्टार को याद कर रहे हैं। शहनाज की पोस्ट पर सिद्धार्थ के एक फैन ने लिखा- हमेशा हमारे दिल में रहोगे। एक दूसरे यूजर ने इमोशनल होते हुए लिखा- वक्त तकलीफ को कम नहीं करता है। बस ये हमें दर्द के साथ जीना सिखा देता है। एक और यूजर ने लिखा- सिद्धार्थ शुक्ला आप हमेशा याद आओगे।

सिद्धार्थ के लिए शहनाज की खास पोस्ट को कुछ ही घंटों में 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। फैंस कमेंट सेक्शन में सिडनाज पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला आज भी किस तरह अपने फैंस के दिलों में बंसते हैं।

माता वैष्णो के दरबार में पहुंचे शाहरुख खान, माथा टेक कर की  पूजा अर्चना

सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर 2021 को हुआ था। सिद्धार्थ के निधन की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। शहनाज तो लंबे समय तक सिद्धार्थ की मौत के गम से बाहर नहीं निकल पा रही थीं। खुद को नॉर्मल करने में शहनाज को काफी वक्त लगा, लेकिन अभी भी वो सिद्धार्थ को याद करके इमोशनल हो जाती हैं।

Exit mobile version