Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के साथ गोवा में कर रही है पार्टी, देखें वायरल वीडियो

siddharth shukla

siddharth shukla

नई दिल्लीl सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल दोस्त रियाज अली के साथ अपने हालिया रिलीज सिंगल ‘शोना-शोना’ गाने पर गोवा में पार्टी करती नजर आएl इसके बाद शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईl वह गोवा जा रही थीl जहां वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाली हैl इस मौके पर उनके दोस्त रियाज अली भी साथ हैंl दोनों ने शूटिंग के व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर मस्ती की हैl

बिहार :  राजद का दावा, जदयू के 17 विधायक हैं मेरे संपर्क में

पार्टी के लिए शहनाज गिल ने जहां पिंक कलर की हुडी पहनी हैl वही सिद्धार्थ शुक्ला ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी हैl राघव शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें दोनों को शोना-शोना गाने पर डांस करते देखा जा सकता हैंl इस गाने को टोनी कक्कड़ ने गाया हैl सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल इसके पहले ‘भुला दूंगा’ और शोना-शोना नामक दो वीडियो शूट कर चुके हैं और वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाले तीसरे गाने को शूट करने के लिए गोवा पहुंचे हैं।

कश्मीर : 100 से अधिक ऑपरेशनों में 208 दहशतगर्दों को मारे गए

दोनों अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहे हैंl इसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगेl हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया थाl वह इस शो को लेकर बहुत उत्साहित हैl बिग बॉस 13 की फेमस जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल गोवा में मस्ती कर रहे हैंl दोनों की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैl दोनों परसों ही गोवा के लिए रवाना हुए हैंl इसके पहले शहनाज गिल बिग बॉस 14 में सलमान खान के साथ थीl

Exit mobile version