लाइफ़स्टाइल डेस्क। ‘बिग बॉस 14’ में सिद्धार्थ शुक्ला जहां घरवालों को जमकर परेशान कर रहे हैं। वहीं शहनाज कौर गिल लगातार सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। शहनाज ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर नए लुक की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में शहनाज अपना नया हेयर स्टाइल फ्लॉन्ट कर रही हैं।
शहनाज ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा- ‘मेरा न्यू लुक कैसा है?’ इस तस्वीर में शहनाज प्रिटेंड वनपीस पहनी हुई हैं। साथ ही उनकी मुस्कान लोगों को दिल जीत रही है।
इसके अलावा शहनाज ने एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शहनाज स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को भी शहनाज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीर में शहनाज सफेद और काले रंग के कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहनी हुई हैं। साथ ही डार्क लिपस्टिक और हेयर स्टाइल उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।
इससे पहले शहनाज ने लाल रंग की ड्रेस में तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में भी शहनाज का लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आया था। हालांकि जब हाल में शहनाज से पूछा गया कि क्या आप बिग बॉस को मिस कर रही हैं तो उन्होंने जवाब में कहा कि ‘वो क्यों मिस करे क्योंकि उनके फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं।’