शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने गुरुवार देर रात ट्विटर पर बहन के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से यह पहली बार है जब शहबाज ने शहनाज की कोई तस्वीर शेयर की है।
शहनाज और सिद्धार्थ काफी करीबी दोस्त थे और दोनों की ये करीबी देखते हुए उनके रिलेशनशिप में रहने की अफवाहें थी। हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी इस बात की पुष्टि नहीं की थी।
शहबाज को इन तस्वीरों में ब्लू स्ट्रिप शर्ट और ग्रे डेनिम में देखा जा सकता है जबकि शहनाज गिल को पीले रंग के स्वेटर और ब्लू डेनिम में देखा जा सकता है। शहनाज ने चश्मा पहन रखा है और उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया हुआ है। इन दो तस्वीरों में से एक मैं शहनाज ने अपने भाई को हग किया हुआ है। जबकि दूसरी तस्वीर में शहनाज ने भाई का हाथ अपने कंधे पर रखकर पकड़ा हुआ है।
कंगना रनौत की कार पर हुआ हमला, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
खास बात यह है कि शहनाज ने जहां से अपने भाई के हाथ को पकड़ा है, उसके ऊपर की तरफ दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू बना हुआ है। सिद्धार्थ के निधन के बाद, शहबाज ने दिवंगत एक्टर के सम्मान में एक टैटू अपने हाथ पर बनवाया था।
तस्वीरों में शहनाज को टैटू छूते देख फैंस इमोशनल हो गए। एक फैन ने लिखा, ”किस तरह से वह सिड का टैटू पकड़ रही हैं” वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ”वह हाथ पकड़े (सिड का टैटू)। मुस्कुराती रहो।’ एक ने लिखा,”जिस तरह से उन्होंने हाथ पकड़ा है, वो काफी प्यारा है।”