बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान और अभिनेत्री काजोल की जोड़ी वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) के 25 साल पूरे होने पर लंदन में शाहरूख-काजोल की प्रतिमा लगायी जायेगी।
यशराज फिल्मस के बैनर तले हिंदी सिनेमा को रोमांस और रिश्तों के एक अलग स्तर पर ले जाने वाले आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म (डीडीएलजे) 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी।
वरूण धवन के फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए आठ साल, इस अंदाज में फैंस को कहा धन्यवाद
फिल्म में शाहरुख खान ने राज और काजोल ने सिमरन की भूमिका निभाई थी। फिल्म के प्रदर्शन के 25 साल पूरे हो गये हैं। अगले साल 2021 में लंदन के लीसेस्टर चौक पर शाहरुख खान एवं काजोल की कांसे की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
.@iamsrk and @itsKajolD‘s #DDLJ Statue to be unveiled in Leicester Square Statue to mark the film’s 25th Anniversary. #DDLJ25
Read more – https://t.co/7aLxUOVAmr pic.twitter.com/eUF0cfWN9P— Yash Raj Films (@yrf) October 19, 2020
सनी देओल के बर्थडे पर धर्मेंद्र हुए इमोशनल, कई ट्वीट्स कर जताई खुशी
यशराज फिल्म की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लीसेस्टर चौक पर स्थित ओडियोन सिनेमा के बाहर पूर्वी हिस्से के साथ ये प्रतिमा लगाई जाएगी। इस प्रतिमा का अनावरण अगले साल किया जाएगा। आयोजकों को उम्मीद है कि काजोल एवं शाहरुख खान इस मौके पर उपस्थित होंगे।