Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एंथम सॉन्ग लॉन्च होने पर शाहरुख खान ने की फैन्स से टीम को चीयर करने की अपील

Fan Song UAE IPL

फैन सॉन्ग यूएई आईपीएल

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के 13वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का अबतक का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। टीम के को-ओनर शाहरुख खान भारत की तरह ही यूएई में भी पहुंचे हुए हैं और हर मैच में टीम का आत्मविश्वास बढाने के लिए मैदान पर भी पहुंचते हैं।

यही वजह है कि पिछले कुछ मैचों में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। केकेआर की टीम इस साल अबतक 7 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 4 में जीत तो 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच,  केकेआर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक नया एंथम सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसे शाहरुख खान ने रिट्वीट करते हुए फैन्स के लिए कुछ लाइनें भी लिखी है।

सहवाग -जडेजा : नाइटवॉचमैन की तरह सुंदर और शिवम को भेजा डीविलियर्स से पहले

केकेआर के ऑफिशिल ट्वीटर हैंडल पर अपलोड वीडियो को शाहरुख खान ने रिट्वीट करते हुए लिखा है, ‘तू फैन नहीं तूफान है, केकेआर की जान है। जो एनर्जी, जो पैशन, आप लोग प्रोवाइड करते हैं, वो इस समय मैदान पर मिसिंग है, लेकिन आप लोग हमें घर बैठकर भी मोटिवेट कर सकते हैं।

आइए और लपाओ करिए मेरे और केकेआर टीम के साथ एक फैन एंथम पर, जो आपके लिए बनाया गया है।’ केकेआर टीम द्वारा शेयर किया गया यह एक एनिमेटिड वीडियो है, जिसमें खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उछलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंदर एक खास शब्द का इस्तेमाल किया गया है ‘लपाओ’ जिसका मतलब वहीं पर हिंदी में कूदो और इंग्लिश में जंप लिखकर बताया गया है। साथ ही, वीडियो के अंत में लिखा है ‘क्या आप हमारे साथ लपाओ करने के लिए तैयार है, कुछ बेहद एक्साइटिड आने वाला है, जुड़े रहिए हमारे साथ।’

Exit mobile version