Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किंग खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 30 साल, जानिए बादशाह का टीवी से फिल्मों तक का सफर

shahrukh khan

shahrukh khan

मुंबई। बॉलीवुड के स्टार और दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को सिनेमा जगत में 30 साल पूरे हो गए हैं। उन्हें बॉलीवुड का ‘बादशाह’ और ‘किंग खान’ के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि 25 जून, 1992 को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पहली फिल्म ‘दीवाना’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लीड रोल में तो ऋषि कपूर थे, लेकिन जिसके सबसे ज्यादा चर्चे हुए वो थे डेब्यूटेंट शाहरुख खान। पहली फिल्म से ही उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना लिया और आज तक अपनें फैंस, प्रशंसकों के दिलों में राज कर रहे हैं। शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की थी लेकिन आज वो बॉलीवुड के बादशाह हैं।

‘फौजी’ से की करियर की शुरूआत

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  ने अपने करियर की शुरूआत धारावाहिक ‘फौजी’ से की। ये धारावाहिक 1988 में आया था। दर्शकों ने उन्हें इसी शो से सिर आंखों पर बैठा लिया। इसके बाद भी लंबे वक्त तक किंग खान ने टीवी पर जमकर काम किया और फिर वो समय भी आया जब उनके हाथ लगी पहली बॉलीवुड फिल्म दीवाना। शनिवार 25 जून को शनिवार को उनके करियर की पहली फिल्म यानि ‘दीवाना’ के रिलीज हुए 30 बरस पूरे हो जाएंगे।

‘हाइएस्ट ग्रोसर ऑफ द ईयर’ की ख्याति हासिल कर चुके हैं

बहुत कम लोगों को ही पता होगी कि शाहरुख (Shahrukh Khan)  सबसे ज्यादा बार ‘हाइएस्ट ग्रोस्टर ऑफ द ईयर’ की ख्याति हासिल कर चुके हैं। यानी शाहरुख दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों में भारतीय एक्टर हैं। वह लगभग 9 बार इसे उपाधि को जीत चुके हैं। इसके बाद सलमान खान का नंबर आता है। यही नहीं, साल 1990 के दशक के बाद से ही शाहरुख खान के पास सबसे अधिक बम्पर बॉक्स ऑफिस ओपनर हैं। जिनमें से उनकी 62 फिल्मों में से 16 हैं। बंपर ओपनर हासिल करना किसी सुपरस्टार की पहचान होती है।

200 करोड़ है ‘मन्नत’ की कीमत

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का घर दुनिया की सबसे शानदार घरों की लिस्ट में शुमार हैं। इस घर की कीमत रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 200 करोड़ रुपये है। ऐसे में बंगले का एक कमरा कितने रुपये के किराये पर मिलेगा, इसकी जानकारी खुद शाहरुख खान ने दी है। शाहरुख खान ने एक बार अपने फैंस के लिए Ask SRK सेशन रखा था। इस दौरान एक फैन ने उनसे उनके बंगले मन्नत के रूम रेंट के बारे पूछा। इसके जवाब में किग खान ने ट्वीट कर लिखा, ’30 साल की मेहनत में पड़ेगा’।

UP B.Ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगी परीक्षा

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  की अपकमिंग फिल्में

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 56 साल के हो गए हैं। फिल्म ‘जीरो’ के बाद एक बार फिल्म से वो कमबैक करने जा रहे हैं। उनके हाथ में इस समय तमाम फिल्में हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं। ‘पठान’, ‘जवान’, ‘डंकी’ किंग खान की अपकमिंग फिल्में हैं। इसके अलावा ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘टाइगर 3’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ में आपको उनका केमियो रोल देखने को मिलेगा।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  की हिट फिल्में

शाहरुख खान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मे दी हैं। ‘दीवाना’ के अलावा ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘बाजीगर’, ‘डर’, ‘करण अर्जुन’, ‘यस बॉस’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘बादशाह’, ‘मोहब्बतें’, ‘देवदास’, ‘मैं हूं ना’, ‘स्वदेश’, ‘डॉन 2’ जैसी तमाम उनकी सुपर डूपर हिट फिल्में रही हैं।

Exit mobile version