बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को जान से मारने की धमकी दिए जाने की खबर सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तरफ से लिखित शिकायत दिए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
लिखित शिकायत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें वाई प्लस कैटगरी की सिक्योरिटी दिये जाने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने एक अधिकारी को शाहरुख (Shahrukh Khan) की सिक्योरिटी बढ़ाने के निर्देश दिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को दी जाने वाली वाई प्लस कटेगरी की सुरक्षा के अंतर्गत पांच हथियारबंद जवान हर समय शाहरुख के घर पर तैनात रहेंगे।
कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायवाती ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- अधूरे मिशन को BSP करेगी पूरा
वहीं पर्सनल कवर के तौर पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ हर समय 6 हथियारबंद कमांडो मौजूद रहेंगे। वाइ प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी का खर्च शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ही देंगे। आपको बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अलावा सलमान खान को भी पहले से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।