नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। किसी न किसी वजह से वह सुर्खियों में रहती हैं। फिर उनके इंस्टाग्राम पोस्ट हों या फिर IPL में भाई और पिता संग लाइव मैच देखने का एक्सपीरियंस, फैन्स इनके दीवाने हैं। हाल ही में फैन्स ने सुहाना खान के लुक्स को उनकी दादी लतीफ फातिमा खान से कंपेयर किया।
एक फैन ने सुहाना और उनकी दादी की फोटो, कोलाज के रूप में शेयर की। ट्विटर पर इस फोटो को पोस्ट करने के साथ उन्होंने दोनों के लुक को कंपेयर किया। सोशल मीडिया पर लोगों ने सुहाना और उनकी दादी के फेस कट को हूबहू बताया।
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का सामने आया वेडिंग कार्ड
एक फैन ने लिखा, ‘हां, एकदम सही।’ एक और फैन ने लिखा, ‘बिलकुल दादी की तरह।’ इससे पहले सुहाना खान ने अपनी एक ग्लैमरस फोटो शेयर की थी, जिसमें वह मां गौरी खान की ड्रेस पहने नजर आई थीं। सुहाना ने खुद इसकी जानकारी दी थी। दरअसल, सुहाना की एक दोस्त ने कॉमेंट किया, ‘मुझे यह ड्रेस चाहिए।’ सुहाना ने दोस्त के कॉमेंट पर जवाब दिया, ‘यह मेरी मम्मी की ड्रेस है।’
बता दें कि हाल ही में सुहाना की फोटोज पर कुछ यूजर्स ने उनके कलर को लेकर भद्दे कॉमेंट्स किए थे। इसपर सुहाना ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ कुछ कॉमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे, जिसमें उन्हें काली और बदसूरत कहा गया।