नई दिल्ली| शाहरुख खान की बेटी सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। अब हाल ही में सुहाना ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका ड्रेस फैन्स को खूब पसंद आया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फोटो सुहाना की नहीं बल्कि उनकी मां गौरी की है।
सुहाना ने खुद इसकी जानकारी दी। दरअसल, सुहाना की एक दोस्त ने कमेंट किया, मुझे यह ड्रेस चाहिए।
सुहाना ने दोस्त के कमेंट पर जवाब दिया, यह मेरी मम्मी की ड्रेस है।
बता दें कि हाल ही में सुहाना की फोटोज पर कुछ यूजर्स ने उनके कलर को लेकर भद्दे कमेंट्स किए थे। इस पर सुहाना ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो के साथ कुछ कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे, जिसमें उन्हें काली और बदसूरत कहा गया।
निक्की तंबोली से जैस्मिन भसीन बोलीं- मेरे पैर चलेंगे ना तो तेरे चिथड़े-चिथड़े उडा दूंगी
सुहाना ने सोशल मीडिया पर लिखा लिखा था, ‘अभी बहुत कुछ चला रहा है और यह उन मुद्दों में से एक है, जिन्हें हमें ठीक करने की जरूरत है। यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है, यह हर युवा लड़की और लड़के के बारे में है जो बिना किसी कारण के हीन भावना के साथ बड़े हुए हैं। मेरे लुक्स को लेकर कुछ इस तरह के कमेंट्स किए गए हैं। जब मैं 12 साल की थी तब मुझे बताया गया कि मैं अपनी स्किन के कारण बदसूरत हूं। ऐसा कहने वालों में बड़े पुरुष और महिलाए शामिल हैं।