Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बादशाह के लाडले ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड, शाहरुख ने बेटे पर लुटाया प्यार

shahrukh

Shahrukh's son AbRam won gold in Taekwondo

इस वक्त मन्नत में जश्न की तैयारी चल रही होगी। शाहरुख खान (Sharukh Khan) फूले नहीं समा रहे होंगे। भई, बेटे ने उन्हें प्राउड जो फील कराया है। शाहरुख के छोटे बेटे अबराम (Abram) ने स्कूल के ताइक्वांडो मैच में जीत हासिल की है। इसे देख शाहरुख की खुशी का टिकाना नहीं रहा। उन्होंने बेटे को स्टेज पर ही गले लगाया और प्यार से किस भी किया।

अबराम (Abram) की फाइट, शाहरुख (Shahrukh) की खुशी

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान Sharukh तो लोगों के दिलों के बादशाह है ही, लेकिन अब लगता है उनके छोटो बेटे भी सबके मन में बसने का हुनर जान गए हैं। अबराम ने स्कूल में ताइक्वांडो का मैच जीत के पापा को बेइंतहा खुशी दे दी है।

हाल ही में शाहरुख खान, अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों आर्यन-सुहाना के साथ मुंबई के ताइक्वांडो ट्रेनिंग अकैडमी में एक कम्पीटीशन में मौजूद दिखाई दिए। वहीं इस दौरान करीना कपूर और सैफ अली खान भी अपने बेटे तैमूर के साथ स्पॉट हुए। इस कम्पीटीशन में अबराम, तैमूर के साथ-साथ करिश्मा कपूर के बेटे कियान ने हिस्सा लिया था।

डिजिटल बैंकिंग से कार्य बना आसान: सीएम धामी

एक्टर शाहरुख खान के बेटे ने उन्हें प्राउड फील कराया है। अबराम ने इस कम्पीटीशन जीतकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। शाहरुख बेटे की जीत से इतने खुश हुए कि स्टेज पर ही अबराम पर जमकर प्यार बरसाने लगे। उन्होंने अबराम को गले लगाया और प्यार से किस किया। इस दौरान गौरी खान, आर्यन खान और सुहाना खान ने ताली बजाकर अबराम को खूब प्रेज किया।

अबराम को गोल्ड मेडल पापा शाहरुख के हाथों ही पहनाया गया। वहीं करीना के बेटे तैमूर और करिश्मा के बेटे कियान का रिजल्ट कैसा रहा। इसकी कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। लेकिन सभी ने अबराम को जमकर बधाई दी।

Exit mobile version