प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने प्रयागराज में महापौर पद के लिए माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) का टिकट काट दिया है। पार्टी जल्द ही नए उम्मीदवार की घोषणा करेगी।
जोनल कोआर्डिनेटर अशोक गौतम की उपस्थिति में मम्फोर्डगंज स्थित एक धर्मशाला में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में शाइस्ता का टिकट काटे जाने का औपचारिक ऐलान किया गया। गौतम ने कहा कि अब बसपा महापौर पद के लिए नए नाम पर विचार करेगी। हालांकि उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से यह नहीं कहा कि पार्टी ने शाइस्ता परवीन का टिकट काट दिया है।
उन्होंने बताया कि शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को पार्टी में चार जनवरी 2023 को शामिल किया गया था, उन्हें प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया था। पार्टी के लोगों का महापौर पद के लिए आवेदन मिल रहे हैं। उनकी तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं आया है। चुनाव घोषित होने पर सभी नामों को बसपा प्रमुख के सामने रखा जाएगा जिसपर बसपा प्रमुख ही अपनी अंतिम मुहर लगायेंगी।
गौरतलब है कि शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को चार जनवरी 2023 को पार्टी में शामिल करते हुए बसपा ने महापौर पद का प्रत्याशी भी भरे मंच से घोषित कर दिया था। लेकिन उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता का नाम आने के बाद बसपा के इस फैसले पर सवाल खड़े होने लगे थे।
धामी सरकार ने की हर वर्ष ‘उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान’ देने की घोषणा
मामला बढ़ा तो मायावती को खुद इस मामले पर सफाई तक देनी पड़ गई थी। उस समय बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा था कि अगर शाइस्ता दोषी साबित होती हैं तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा।
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद से लगातार फरार चल रही शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है।