Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अतीक की पत्नी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, पति और बेटों के एंकाउंटर की जताई आशंका

Shaista Parveen

Shaista Parveen

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही की सरेआम हत्या के मामले में  नामजद बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उमेश पाल हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। यह आशंका भी जताई है कि उनके पति अतीक अहमद और बेटों का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है।

बेटों की जान को खतरा

बसपा से जुड़ीं शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने लिखा है कि इस हत्याकांड से उसके परिवार का कोई लेना देना नहीं है। उनके दो नाबालिग बेटों को पुलिस कई दिन से उठाए हुए है और उनके बच्चों की जान को खतरा है। पत्र में आरोप लगाया है कि पुलिस उनके बेटों का एनकाउंटर कर सकती है। पति अतीक अहमद और देवर अशरफ की पुलिस जेल में ही हत्या करा सकती है। शाइस्ता ने योगी आदित्यनाथ से इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की है।

44 सेकेंड में हुई थी हत्या

आपको बता दें कि प्रयागराज में शुक्रवार को उमेश पाल और उसके गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे। उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उनकी और उनके गनर की गोली लगने से मौत हो गई। बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था।

अतीक पर उमेश की भी हत्या का आरोप

राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल मुख्य गवाह थे। उमेश पाल की हत्या का आरोप भी अतीक अहमद पर लग रहा है। पुलिस ने उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तरफ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अतीक अहमद के साथ ही अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिरासत में अतीक के दोनों बेटे

प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के दोनों बेटों के साथ करीब 14 संदिग्ध हिरासत में लिए हैं। कौशांबी और प्रतापगढ़ में प्रॉपर्टी डीलिंग विवाद से जुड़े चार युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अतीक अभी साबरमती जेल में बंद है। अतीक पर 100 क्रिमनल केस दर्ज हैं।

क्या है राजू पाल हत्याकांड

2004 में अतीक अहमद ने यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी। इससे पहले अतीक अहमद इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक थे, लेकिन सांसद बन जाने के बाद उन्होंने सीट खाली कर दी थी। इस सीट पर हुए सपा ने अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ को अपना उम्मीदवार बनाया।

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 500 अंक तक लुढ़का

इस चुनाव में बसपा उम्मीदवार राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को हरा दिया। पहली बार विधायक बने राजू पाल की कुछ महीने बाद ही 25 जनवरी 2005 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में देवी पाल और संदीप यादव नाम के दो लोगों की भी मौत हुई थी। इस मामले में अतीक अहमद मुख्य आरोपी है।

Exit mobile version