Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

G-20 युवा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा मऊ का लाल

Shakti Singh

Shakti Singh

मऊ। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पश्चिम बंगाल प्रभारी शक्ति सिंह (Shakti Singh) को ब्राजील में भारत का जी-20 युवा सम्मेलन में प्रतिनिधित्व करने के लिए पुनः निर्वाचित करा गया है।

मऊ जिले के निवासी शक्ति सिंह (Shakti Singh) ने पिछले वर्ष भी G20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह अभी जून,अगस्त और नवम्बर में ब्राजील के बेलम दो पारा और रियो में युवा सम्मेलन की बैठक के लिए जाएंगे जहां वह “विविधता एवं समावेश” विषय पर अपना मत रखेंगे।

शक्ति सिंह (Shakti Singh) के निर्वाचन से पूरे जनपद में हर्ष का माहौल है। शक्ति दिल्ली विश्वविद्यालय अध्यक्ष बनने के बाद से ही लगातार वैश्विक मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं साथ ही साथ देश-प्रदेश की राजनीति में भी मजबूत भूमिका निभा रहे हैं।

पिछले साल भारतीय प्रतिनिधि के रुप में अमेरिका दौरे के दौरान शक्ति सिंह (Shakti Singh) की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से हुई थी। तभी से जी20 के लिए शक्ति सिंह का निर्वाचन तय माना जा रहा था।

Exit mobile version