Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेंट्रल बैंकिंग ने RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा

Shaktikanta Das

RBI Shaktikanta Das

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das)  को ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया है। देश के केंद्रीय बैंक के गवर्नर को यह सम्मान लंदन सेंट्रल बैंकिंग की ओर से दिया गया है। ये सम्मान पाने वाले वो दूसरे आरबीआई गवर्नर हैं, इसके पहले आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को 2015 में पहली बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

बता दें कि शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das)  ने रिजर्व बैंक का गवर्नर पद संभालने के बाद कई बड़े फैसले लिए हैं। हाल ही में उन्होंने दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का एक बड़ा फैसला लिया है।

वहीं वैश्विक बाजारों में अस्थिरता के बीच भी महंगाई से निपटने में उन्होंने बहुत सराहनीय भूमिका निभाई है। कोरोना संकट के दौरान भी अपने फैसलों से उन्होंने लोगों की वाहवाही लूटी थी।

महंगाई पर लगाम! 3 साल के निचले स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर

उस दौरान उन्होंने बैंको को कुछ महीनों के लिए ईएमआई में छूट देने के निर्देश दिए थे।

Exit mobile version