Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जया बच्चन के बयान पर गरजे ‘शक्तिमान’ बोले- इंडस्ट्री किसी के बाप की नहीं

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन के संसद में’थाली’ वाला बयान का मुद्दा तूल पकड़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड के कुछ लोग उनकी इस बात से सहमत हैं तो कुछ लोग इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं।

बता दें कि भोजपुरी कलाकार और भाजपा सांसद रवि किशन के ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कड़ा बयान दिया था। इसके बाद जया बच्चन ने कहा था कि ‘ये शर्म की बात है, लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। इस बयान पर हाल ही में टीवी के ‘शक्तिमान’ मुकेश खन्ना ने जया के इस बयान का विरोध किया है।

राम मंदिर निर्माण में विदेश से भी दे सकेंगे चंदा, ट्रस्ट ने FCRA के लिए किया आवेदन

मुकेश खन्ना ने दो टूक कहा कि उन्होंने किसी को थाली में खाना नहीं परोसा है। इंडस्ट्री किसी के बाप की नहीं है, यहां काम करने वाला हर शख्स मेहनत करता है। टीवी के ‘शक्तिमान’ यानी मुकेश खन्ना ने हाल ही में टाइम्स नाउ से बात की और इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक्टर ने कहा कि इंडस्ट्री सालों से चली आ रही है। अब इसमें नेपोटिज़्म बढ़ गया है, ग्रुपिज़्म बढ़ गया है और अगर रवि किशन ड्रग का मामला उठाते हैं। मुकेशन खन्ना ने कहा कि जया बच्चन पलटकर ये कहती हैं, ‘जिस थाली में खाते हो उसमें छेद करते हो। ये बयान हास्यास्पद है।

चीन ने पहली बार माना, गलवान घाटी की हिसंक झड़प में मारे गए थे उसके फौजी

मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि हां, आप ये कह सकते हैं कि उनका बयान सही है या गलत है, बात खत्म। आपने हमें खाना नहीं दिया है, अगर मैं इस लाइन में आया तो ये मेरी मेहनत है, यहां दूसरों की भी मेहनत लगती है। एक टीम की मेहनत लगती है, किसी के बाप की इंडस्ट्री नहीं है।

बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ये कोई छोटी परेशानी नहीं है। अगर यहां ड्रग्स चलता है और इस मुद्दे को उठाया जा रहा है तो आपको दिक्कत क्यों हो रही है, आप ये क्यों कह रहे हैं कि इंडस्ट्री को क्रिटिसाइज मत करिए। बता दें कि इससे पहले रणवीर शौरी, शेखर सुमन, कंगना रनौत, जयाप्रदा और भोजपुर इंडस्ट्री के कई स्टार्स जया के इस बयान के बाद उन पर निशाना साध चुके हैं।

Exit mobile version