नई दिल्ली। स्पेन में पाकिस्तानी राजनायिक मिर्जा सलमान बेग (Salman Baig) पर महिला कर्मचारी के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है। इस मामले की आंतरिक जांच की जा रही है। जांच को लेकर कहा जा रहा है कि आगे कुछ ऐसे खुलासे हो सकते हैं जिससे पाकिस्तान को शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है। मिर्जा सलमान बेग (Salman Baig) को पहले ही उनके पद से हटाया जा चुका है।
दरअसल, इस महीने की शुरुआत में दूतावास में कार्यरत एक स्थानीय महिला कर्मचारी ने पाकिस्तान के राजनायिक मिर्जा सलमान बेग पर कार्यस्थल पर लगातार तीन महीनों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद स्पेन की ओर से इस मामले में पाकिस्तानी दूतावास से जवाब मांगा गया था।
वहीं पीड़िता ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए स्थानीय कोर्ट में भी आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप था कि आरोपी मिर्जा सलमान बेग ने सोशल मीडिया के जरिए भी उसका शोषण किया। इसके साथ ही उसने बार्सिलोना शहर के एक होटल में भी रेप करने की कोशिश की थी।
घटना के बाद महिला ने पाकिस्तानी राजदूत शुजात राठौड़ के समक्ष इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। जिन्होंने शिकायत दर्ज करने के बाद मामले की आगे की जांच के लिए विदेश मंत्रालय भेज दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से दो सदस्यों की एक टीम को बार्सिलोना और मैड्रिड जांच के लिए भेजा गया था।
विदेश मंत्रालय की टीम ने जांच करने के बाद रिपोर्ट विभाग को सौंपी थी, जिसके आधार पर विदेश विभाग ने मिर्जा सलमान पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया था। मिर्जा सलमान को वापस इस्लामाबाद बुला लिया गया था।
गोरखपुर में बन रहा है प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय
इससे पहले मई 2022 में पाकिस्तान ने इटली में अपने राजदूत नदीम रियाज को यौन शोषण के आरोप सिद्ध होने के बाद पद से हटा दिया था। दरअसल, साल 2018 में इटली में नदीम रियाज पर पाकिस्तानी लड़की और कर्मचारी सायरा इमाद अली ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था।
सायरा ने अपनी शिकायत में कहा था कि साल 2018 में उसका ट्रांसफर दूतावास में था। उस समय इटली में पाकिस्तानी के राजदूत नदीम रियाद ने सायरा से देश के अन्य शहरों में उनके साथ चलने के लिए कहा था, जबकि ये सब सायरा के काम का हिस्सा भी नहीं था।