Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान का शर्मनाक बयान, पहलगाम में हत्या करने वालों को बताया फ्रीडम फाइटर

Pakistan Deputy PM Ishaq Dar

Pakistan Deputy PM Ishaq Dar

इस्लामाबाद। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार (Pahalgam Attack) की पूरी दुनिया ने कड़े शब्दों में निंदा की है, लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) को इसका कोई अफसोस नहीं है। ये बात उसके मंत्री के बयान से साफ जाहिर होती है। दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan) के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने पहलगाम में 28 मासूम लोगों की हत्या करने वालों को फ्रीडम फाइटर बताने की कोशिश की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद में उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने पत्रकारों से कहा, ’22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम जिले में जिन लोगों ने हमले किए हैं, वो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी हो सकते हैं।’ फिलहाल, भारत की ओर से पाकिस्तानी मंत्री के इस शर्मनाक बयान पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। हालांकि, भारत की ओर सिंधु जल समझौता खत्म करने से पाकिस्तान की बौखलाहट साफ नजर आ रही है।

बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए सिंधु जल समझौता खत्म कर दिया है। पाकिस्तान की करीब 21 करोड़ से ज्यादा की आबादी पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए सिंधु और उसकी चार सहायक नदियों पर निर्भर रहती है। इसके अलावा, पाकिस्तान की 80 फीसदी खेती लायक भूमि, जो की करीब 16 मिलियन हेक्टेयर है, सिंधु नदी के ही पानी से सिंचित होती है।

पहलगाम हमले के गुनाहगारों पर पहला एक्शन, मिट्टी में मिलाया गया आतंकियों का घर

भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। उसने गुरुवार को भारत के साथ शिमला समझौते और अन्य द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित कर दिया, सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगा दी है। हालांकि, पड़ोसी देश के इन फैसलों से भारत को कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला।

Exit mobile version