‘बिग बॉस ओटीटी’ के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट अपने खास रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। शो में दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी। वे एक दूसरे का साथ एंजॉय करते हैं।
राकेश और शमिता कभी झगड़ते देखे गए तो कभी दोनों के बीच नजदीकियां दिखीं। अब जब शो खत्म हो गया है तो राकेश और शमिता एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे हैं। बीती रात दोनों डिनर डेट पर नजर आए।
राकेश और शमिता एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले दिखे। उन्होंने पैपराजी के सामने पोज दिया। वे शिल्पा शेट्टी के वर्ली स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियन पहुंचे थे।
कंगना ने नवाजुद्दीन को एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेट होने पर दी बधाई, एक्टर ने दिया ये जवाब
राकेश ने इस दौरान ब्लैक शॉर्ट कुर्ता और जींस पहना था। वहीं शमिता ने न्यूड कलर का स्लीवलेस क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहना। इसके साथ उन्होंने पेंसिल हील कैरी की और हाथों में रेड कलर का वॉलेट लिया था।
फैंस ने तो इस जोड़ी को प्यार से ‘ShaRa’ बुलाना भी शुरू कर दिया है। राकेश ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बात करते हुए शमिता के साथ रिश्ते पर कहा- ‘जाहिर तौर पर ये रिश्ता दोस्ती से कुछ ज्यादा है। शो पर भी ये काफी साफ नजर आया है। हां, वह मेरे लिए खास है, वह ऐसी इंसान हैं जिनके साथ मैं वक्त बिताना चाहता हूं, बात करना चाहता हूं।‘