फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बहन एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इन दिनों काफी बीमार हैं। इसकी जानकारी खुद शमिता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट के जरिये दी है। शमिता खतरनाक बीमारी एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) से जूझ रही हैं। इसके चलते वह अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है।
आपको बता दें, शमिता (Shamita Shetty) ने इसके बारे में बात करते हुए अस्पताल के बिस्तर से ही वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने हर महिला के लिए एक चेतावनी दी है।
जानें क्या है एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis)
एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) गर्भाशय के अंदर होने वाली एक बीमारी है, जिसे ‘चॉकलेट सिस्ट’ के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी में अंडाशय या बच्चेदानी के पीछे जमा हुआ खून धीरे धीरे सिस्ट के रूप में गर्भाशय की गुहा (एंडोमेट्रियम) के बाहर भी फैलने लगता है। इस बीमारी की वजह से प्रेग्नेंसी में भी मुश्किलें आती हैं।
‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ से सम्मानित हुई शबाना आजमी
सेलिना जेटली को भी इस बीमारी का सामना करना पड़ा था। 11 सालों तक ‘कपिल शर्मा शो’ फेम सुमोना चक्रवर्ती ने भी इस परेशानी का सामना किया है। दो साल पहले यानी साल 2022 में कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ शेयर किया था कि वो एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) से पीड़ित हैं।