Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शामली : सपा विधायक नाहिद हसन पर FIR दर्ज, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप

नाहिद हसन

नाहिद हसन पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के शामली में कैराना से विधायक नाहिद हसन पर एफआईआर दर्ज की गई हैँ। नाहिद हसन पर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने और कोविड-19 के प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर ये कार्रवाई की गई है।

मामले में विधायक के समर्थकों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। सपा विधायक नाहिद हसन अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कैराना कोतवाली पहुंचे थे। यहां सपा विधायक नाहिद हसन ने कैराना कोतवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

शिवराज का कमलनाथ पर तंज, कहा- ‘दाग’ बड़े गहरे हैं, किसी भी प्रयास धुल नहीं सकते

बताया जा रहा है कि नाहिद हसन एक मारपीट के मामले में पैरवी करने कोतवाली पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया और शिकायत दर्ज कराने आए पीड़ित को ही थाने में बिठा लेने का आरोप लगाया। इस दौरान नाहिद हसन पुलिसकर्मियों पर काफी खफा दिखाई दिए।

शामली के एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि कैराना के क्षेत्रीय विधायक नाहिद हसन अपने 30 से 40 समर्थकों के साथ थाने पर आए। इन्होंने मौके पर उपस्थिति पुलिसकर्मी और इंस्पेक्टर प्रभारी पर अनाप-शनाप आरोप लगाए और हंगामा किया। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की।

भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर नड्डा ने जताया शोक, कहा- राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिए बड़ी क्षति

उन्होंने कोविड के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया, इसे लेकर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version