उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बाद फिर मुठभेड़ के शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में घायल शमशेद उर्फ अमित ने धर्म छिपाकर पहले प्रिया से शादी कि फिर सच्चाई सामने आने पर उसकी और बेटी की निर्मम हत्या कर उनके शव को कमरे की ही जमीन में दफन कर दिया था। एनकाउंटर में शमशेद को चार गोलियां लगी है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस डबल मर्डर केस में पुलिस ने शमशेद को गिरफ्तार किया था लेकिन वह उनकी गिरफ्त से किसी तरह भाग निकला।
आपको बता दें, शमशाद उर्फ अमित गुर्जर ने प्रेमिका प्रिया और उसकी मासूम बेटी कशिश को गला दबाकर हत्या कर दी थी। दोनों की लाश चादर में पैक करके घर के अंदर जमीन में गाड़ दी। पुलिस ने मकान बुल्डोजर से गिराते हुए मां-बेटी के कंकाल बरामद कर लिए हैं। शव बरामद करते जाते समय आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया।
सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए स्पीकर की तरफ से सिब्बल और पायलट की ओर से साल्वे
जानिए पूरा मामला
गाजियाबाद में लोनी निवासी प्रिया की शादी करीब 12 साल पहले मोदीनगर में खंजरपुर गांव के राजीव से हुई। दो साल बाद ही दोनों में तलाक हो गया। प्रिया मोदीनगर आकर चंचल चौधरी के मकान में किराए पर रहने लगी। 5 साल पहले उसकी दोस्ती कथित अमित गुर्जर से फेसबुक पर हुई। अमित के बुलावे पर वह बेटी सहित मेरठ आ गई। यहां वह करीब चार साल तक खरखौदा थाना क्षेत्र की कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रही। दो साल पहले प्रिया को पता चला कि प्रेमी का नाम अमित नहीं शमशाद है। दोनों में यहीं से विवाद शुरू हो गया। पहले से शादीशुदा शमशाद प्रिया से शादी का झांसा देता रहा।
28 मार्च 2020 को प्रिया (30) व कशिश (11) एकाएक लापता हो गईं। प्रिया की सहेली चंचल ने 14 जुलाई को परतापुर थाने में शमशाद निवासी भूड़बराल के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। छानबीन में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने बुधवार तड़के भूड़बराल स्थित शमशाद के घर से दोनों लाशों के कंकाल बरामद कर लिए। पुलिस के अनुसार शमशाद ने 28 मार्च की रात को ही दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी थी। शवों को अपने कमरे में फर्श तोड़कर नीचे दबा दिया था।