Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शनाया कपूर ने पोस्ट की अपनी सेल्फी, नव्या नवेली-सुहाना के कमेन्ट पर फैंस हुए फिदा

शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भले ही देश में न हों, लेकिन ये दोनों ही हमेशा अपनी सबसे अच्छी दोस्त शनाया कपूर और अनन्या पांडे और खुशी कपूर के अच्छी बॉन्डिंग रखती हैं।

देश से बाहर होते हुए भी ये दोनों ही स्टार अपनी सहेलियों की तारीफ कर उनका दिन बना दिया करती हैं। कुछ ऐसा ही एक बार फिर से शनाया कपूर के लेटेस्ट पोस्ट पर देखने को मिला है।

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों अपने डेब्यू को लेकर लगातार सुर्खियों में बनीं हुई हैं। शनाया डेब्यू से पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी रही हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं।

शनाया इन दिनों अपने फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती दिख रही हैं। इसी बीच अब शनाया की नई तस्वीरें काफी चर्चा में बनीं हुई हैं।

पीएम मोदी ने किसानों को दी सौगात, फसलों की 35 नई किस्में देश को मिली

हाल ही में, शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल अपनी एक सेल्फी पोस्ट किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए शनाया ने कैप्शन में लिखा है -कोजी फील्स टूडे। फोटो में शनाया ह्वाइट आउटफिट में दिख रही हैं।

शनाया की सेल्फी के कॉमेंट सेक्शन में सुहाना और नव्या ने रिएक्टर करते हुए अपनी बेस्टी की खूबसूरती की तारीफ किया है। सुहाना जहां दिल वाली इमोटिकॉन के साथ ‘क्यूटी’ लिखा है तो वहीं नव्या हार्ट किस इमोटिकॉन के साथ अपना प्यार दिखाया है। दोनों ही स्टार किड का ये रिएक्शन और शनाया की सेल्फी फोटो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

आपको बता दें कि भले ही नव्या नवेली बॉलीवुड का कभी हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं। हालांकि सुहाना और शनाया एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए तैयारी कर रही हैं। जहां सुहाना एक शॉर्ट फिल्म के जरिए अपनी एक्टिंग का नमूना दिखा चुकी हैं तो वहीं शनाया भी एक एड वीडियो में अपने कला का जौहर बिखेर चुकी हैं और आने वाले दिनों में करण जौहर अपकमिंग प्रोजेक्ट में एक्टिंग करती देखी जाएंगी।

Exit mobile version