बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने ये पोस्ट अपने पेट के लिए लिखी है। दरअसल उनकी प्यारी डॉगी की डेथ हो गई है जिसके बाद शनाया काफी भावुक नजर आईं। शनाया ने डॉगी के साथ अपनी कई पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। बता दे शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की ये डॉगी पिछले 12 साल से उनके साथ थी। शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें उनकी ये डॉगी अलग-अलग अंदाज में नजर आ रही है। पहली तस्वीर में जहां शनाया उसे गले लगाती नजर आ रही हैं तो दूसरी तस्वीर में उसकी आंख की तस्वीर है।
रवि किशन और पवन सिंह की फिल्म 15 अगस्त को देगी दस्तक
बता दे एक तस्वीर में वह पूंछ हिलाती दिख रही है तो एक अन्य तस्वीर में वह नन्हीं शनाया के साथ खेलती दिखाई पड़ रही है। शनाया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी इस क्यूट पपी को याद किया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में शनाया ने लिखा, ‘सुकून से रहना मेरी प्यारी परी। ये 12 साल तुम्हारे साथ बहुत सुकून के रहे हैं मेरी साथी, मेरी बेबी और मेरी बेस्ट फ्रेंड। मैं तुम्हें हमेशा इतना ही प्यार करूंगी स्कूबी। तुम हमेशा ही घर पर मेरा इंतजार कर रही होगी और हमेशा मेरे दिल में रहोगी।’