Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेन वॉर्न : पहली बार सचिन 10 साल के लग रहे थे, लेकिन मैदान के चारों तरफ मार रहे थे

Shane Warne

शेन वॉर्न

नई दिल्ली| सचिन तेंदुलकर ने नवंबर 1989 में 16 साल 205 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 1991-92 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पहली बार सचिन तेंदुलकर को देखना याद किया।

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के फॉलोअर्स का आंकड़ा हुआ 75 मिलियन के पार

1991-92 की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। इस टीम में सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शेन वॉर्न ने पहली बार सचिन को गेंदबाजी की थी। सचिन के साथी अपनी पहली भिड़ंत पर शेन वॉर्न ने कहा, ”पहले टेस्ट में सचिन 21 साल के थे, लेकिन वह 10 साल के लग रहे थे।

यह सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच था। शेन वॉर्न ने कहा कि उन्हें यह मैच इस वजह से याद है, क्योंकि तेंदुलकर ने इसमें 148 रनों की नाबाद पारी खेली थी। सचिन की इसी पारी की वजह से भारत यह मैच ड्रॉ करा पाया था।

वॉर्न ने कहा, ”अच्छे खिलाड़ी, यदि उन्हें स्कोर करने के लिए एक अच्छी गेंद मिलती है, तो वे फील्डर पर नहीं मारते। वह गैप्स ढूंढते। बाउंड्री जड़ते हैं और बॉलर पर दबाव बनाते हैं।”

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट और 463 वनडे खेले हैं। सचिन ने कुल 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। सचिन ने कुल 34357 रन बनाए। 463 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 18426 और 200 टेस्ट मैचों 15921 रन बनाए। जहां तक टी20 इंटरनैशनल की बात है तो सचिन ने सिर्फ एक ही मैच खेला और उसमें 10 रन बनाए।

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में शुमार : आगरकर

टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक मैच, रन और शतक इस बात का प्रमाण हैं कि खेल के प्रति उनका समर्पण अद्वितीय था। सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले दुनिया के पहले एकमात्र क्रिकेटर हैं। इसमें 49 शतक वनडे और 51 टेस्ट शतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने प्रथम श्रेणी, लिस्ट ए और टी20 तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 142 शतक लगाए हैं।

Exit mobile version