Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन होगा शनि का बड़ा गोचर, इन राशियों पर शुरू होगी ढैया और साढ़ेसाती

Shani Sadesati

Shani Dev

शनि (Shani) का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। शनि अभी कुंभ राशि में है। जैसे ही शनि मीन राशि में 29 मार्च 2025 में जाएंगे, तो मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती और सिंह राशि पर शनि की ढैया शुरू हो जाएगी। ये दोनों राशियों शनि के प्रभाव में नए साल में मार्च से आ जाएंगी। आपको बता दें कि शनि की दशाओं में शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैया और शनि का महादशा खास होती हैं। जो इंसान पर बहुत प्रभाव डालती है।

आपको बता दें कि शनि (Shani) बहुत धीमी गति से चलता है। यह एक राशि में करीब ढाई साल रुकता है। शनि ग्रह मकर और कुंभ राशि के स्वामी है। इस समय शनि अपनी स्वराशि कुंभ में है। कुंडली में शनि तुला राशि में उच्च का रहता है और मेष राशि में नीच का रहता है। शनि (Shani) की महादशा 18 साल, ढैया 2.5 साल और साढ़ेसाती साढ़े सात साल की होती है। आइए जानें शनि की साढ़ेसाती का विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव होगा-

सिंह और मेष राशि पर प्रभाव

शनि (Shani) की साढ़ेसाती और ढैया का दोनों राशियों पर खास प्रभाव होगा। खासकर इनके करियर से लेकर इनके फाइनेंस तक पर असर होगा। विभिन्न चीजों में इन्हें नेगेटिव असर झेलना होगा।

ज्योतिर्वि दिवाकर त्रिपाठी का कहना है कि शनि (Shani) की ढैया और साढ़ेसाती में अनुशासन में रहकर कार्य करने चाहिए। किसी भी गलत कार्य से दूर रहना चाहिए।

किसी भी कमजोर वर्ग को सताना नहीं चाहिए और किसी भी शॉर्टकट से कोई काम करने की बजाय ईमानदारी से काम करना चाहिए।

पैसों के मामले में आंख बंद करके किसी पर भी भरोसा न करें।

Exit mobile version