Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नए साल में इन जातकों को मिलेगी शनि से साढ़ेसाती से मुक्ति

Shani Sadesati

Shani Dev

शनि (Shani) साल 2025 में कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में जा रहे हैं। मार्च में शनि मीन में आएंगे ऐसे में मकर राशि से शनि की साढ़ेसाती खत्म होगी और मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी। मकर राशि जहां एक तरफ 2025 में शनि की सात सालों की साढ़ेसाती से मुक्त होंगे, वहीं 2027 में उनका फिर से शनि से सामना होगा। आइए जानें अगले साल शनि के होने वाले राशि परिवर्तन से मकर और कुंभ राशियों के लिए क्या समीकरण बदलेगा

मकर वालों पर शनि (Shani) साढ़ेसाती खत्म, ढैया शुरू

दरअसल मकर राशि पर शनि (Shani) की साढ़ेसाती 2017 में शुरू हुई थी।इसके बाद अब साढ़ेसात साल के बाद मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती खत्म होने वाली है। 29 मार्च 2025 को शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी। इसके बाद शनि की तिरछी नजर यहीं खत्म नहीं होगी, दो साल बाद शनि की ढैया शुरू होगी।

मकर राशि पर 3 जून 2027 से 8 अगस्त 2029 तक शनि की ढैया का प्रकोप रहेगा। 2025 में कुछ राहत मिलने के बाद शनि फिर मकर राशि में अपना प्रभाव दिखाएंगे।

ऐसे में मकर राशि वालों को शनि से जुड़े उपाय करने चाहिए । ज्यादा सटीक जानकारी के लिए आप कुंडली में शनि की स्थिति देखें। इसके बाद लंबे समय के लिए शनि की साढ़ेसाती इस राशि को प्रभावित नहीं करेगी। फिर साल 27 अगस्त 2036 से 22 अक्टूबर 2038 तक शनि की ढैया रहेगी।

कुंभ राशि पर शनि (Shani) की साढ़ेसाती और ढैया कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती 24 जनवरी 2020 से शुरू हुई थी। यह 3 जून 2027 तक रहेगी। अभी शनि का मध्यम चरण कुंभ राशि वालों पर चल रहा है। इसके बाद ढैय्या- 8 अगस्त 2029 से 31 मई 2032 तक रहेगी और 22 अक्टूबर 2038 से 29 जनवरी 2041 तक फिर ढ़ैया का असर रहेगा।

Exit mobile version