Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार, Air India की फ्लाइट में महिला पर की थी पेशाब

Shankar Mishra arrested

Shankar Mishra arrested

नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा (Shankar Mishra ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक उसे दिल्ली भी लाया जा चुका है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था। 26 नवंबर को एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। तभी विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत शंकर मिश्रा ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया है।

शंकर मिश्रा (Shankar Mishra ) की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु थी, उसी आधार पर उसकी खोजबीन की जा रही थी। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तीन जनवरी को शंकर मिश्रा (35) का मोबाइल फोन बेंगलुरु में एक्टिव था। लेकिन उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ है। बेंगलुरु से पहले दिल्ली पुलिस ने कई टीमें मुंबई भेजी गई थीं, लेकिन वहां उसका पता नहीं चल सका था।

मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपी शंकर मिश्रा को उसकी कंपनी वेल्स फार्गो (Wells Fargo) ने टर्मिनेट कर दिया है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि वेल्स फार्गो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है। हमें यह आरोप बहुत ही परेशान करने वाले लगे। इस शख्स को वेल्स फार्गो से टर्मिनेट कर दिया गया है। हम इस मामले में जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। शंकर मिश्रा Wells Fargo कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट था। यह कंपनी अमेरिका की एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई है।

एयर इंडिया ने आरोपी पर 30 दिन का लगाया बैन

एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की शर्मनाक घटना के मामले के तूल पकड़ने पर डीजीसीए ने सख्ती दिखाते हुए मामले में एयर इंडिया को नोटिस भी जारी किया है। एयर इंडिया ने इससे पहले गुरुवार को डीजीसीए को रिपोर्ट भी सौंपी थी। फिलहाल एयर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिनों का बैन लगा दिया है।

Air India की फ्लाइट में शख्स ने महिला पर किया पेशाब, यात्रा पर लग सकता है आजीवन बैन

एयर इंडिया ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है। इसके अलावा एयर इंडिया ने महिला की शिकायत के बाद क्रू मेंबर की चूक की जांच करने और मामले में त्वरित कार्रवाई में देरी के कारणों का भी पता लगाने के लिए एक आंतरिक समिति का गठन किया है।

Exit mobile version