नई दिल्ली। राम मंदिर भूमि पूजन पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देवशयन के समय में बिना मुहूर्त के ही मंदिर का निर्माण आरम्भ करा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना का संक्रमण पूरे देश में हावी है। लोग विपत्ति में हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री व उनके समर्थक देवशयन की स्थिति में राम मंदिर के निर्माण कार्य का आरम्भ करने जा रहे हैं। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि जनता से अपील कर रहें हैं कि पूरे देशवासी उस दिन दीप जलाएं और हर्ष मनाएं।
पश्चिम बंगाल हर हफ्ते 2 दिनों का रहेगा लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया
इस समय हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह स्वयं कोरोना से ग्रस्त हैं। जब प्रतिदिन कोरोना पीड़ितों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है। तो बजाय स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लोगों से उत्सव मनाने की अपील करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान् श्रीराम का मंदिर बनाए जाने से हमें कोई आपत्ति नहीं है, परन्तु भगवान की जन्मस्थली में गर्भगृह के आग्नेय कोण में भगवान के बालरूप की स्थापना की जानी चाहिए। शास्त्रोक्त विधि-विधान से मंदिर का निर्माण होना चाहिए।