पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने पार्टी के दो कार्यकारी अध्यक्ष के नाम का एलान किया है। सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और प्रफुल्ल पटेल ( Praful Patel) को NCPका कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का एलान किया है। शरद पवार (Sharad Pawar) के इस एलान के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि आगमी चुनावों को लेकर दोनों कार्यकारी अध्यक्ष अलग-अलग राज्यों में अपनी जिम्मेदारी को संभालेंगे।
इसको देखते हुए पार्टी अध्यख शरद पवार (Sharad Pawar) की तरफ से ये फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि, शरद पवार (Sharad Pawar) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से बीते दिनों इस्तीफा दे दिए थे। हालांकि, दो ही दिन बार शरद पवार ने इस फैसले को वापस ले लिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा था कि, मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने फैसला वापस लिया है।
इन राज्यों की कमान संभालेंगी सुप्रिया
बता दें कि, एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही सुप्रिया सुले को हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही प्रफुल्ल पटेल को एमपी, राजस्थान और गोवा की जिम्मेदारी दी गयी है।
Aadhaar Card अपडेट करवाने का एक और मौका, सरकार ने बढ़ाया इतने दिन का समय
अजीत पवार को झटका
कहा जा रहा है कि शरद पवार के इस फैसले के बाद भतीजे अजीत पवार (Ajit Pawar) को बड़ा झटका लगा है। शरद पवार (Sharad Pawar) के अध्यक्ष पद के फैसले के बाद अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि अजित पवार को अध्यक्ष बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शरद पवार (Sharad Pawar) दो दिन बाद अपने फैसले को वापस ले लिए।