Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शरद पवार अपने निर्णय पर अडिग, NCP में लगी इस्तीफे की झड़ी

sharad pawar

sharad pawar

मुंबई। शरद पवार (Sharad Pawar) की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। पार्टी चीफ शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के बाद एक तरफ उनके मान मनौवल का दौर शुरू हुआ है तो दूसरी ओर पार्टी में इस्तीफे भी होने लगे हैं। सबसे पहले पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र आव्हाण ने इस्तीफा दिया है।

बताया जा रहा है जल्द ही पार्टी के कई अन्य नेता भी अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। माना जा रहा है कि यह सभी इस्तीफे पार्टी में अजित पवार का कद घटने की वजह से हो रहे हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र आव्हाण ने अपने इस्तीफे के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने साफ साफ तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इशारों में उन्होंने बड़ा संदेश देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है कि सुप्रिया सुले को अध्यक्ष बनाया जा रहा है। इस तरह की चर्चा का अब कोई अर्थ भी नहीं है।

वहीं अजित पवार के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी भी कोई खबर नहीं है कि कौन क्या कर रहा है। इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है।

अनियंत्रित एंबुलेंस पेड़ से टकराकर पलटी, मरीज समेत तीन लोगों की मौत

उधर, पार्टी कार्यालय पर हुई कोर कमेटी की बैठक जारी है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अजित पवार ने पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन पर अपनी नाराजगी जताई है। बताया जा रहा है कि अजित पवार की नाराजगी सुप्रिया सुले को पार्टी की कमान देने को लेकर है।

हालांकि पार्टी के नेताओं ने फिलहाल इस मुद्दे पर चर्चा करने के बजाय शरद पवार का इस्तीफा ही वापस कराने पर जोर दिया है। इसमें सर्व सम्मति से तय किया गया कि शरद पवार (Sharad Pawar) को मनाने का प्रयास किया जाए। उन्हें एक विकल्प दिया जाएगा कि वह अध्यक्ष तो बने रहें, लेकिन काम करने के लिए दो कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाएं।

Exit mobile version