Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक बार फिर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए शरद पवार, कैंसल किए सारे कार्यक्रम

Sharad Pawar

Sharad Pawar

एनसीपी के मुखिया शरद पवार एक बार फिर से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हुए हैं। सोमवार को अस्पताल में उनके पित्ताशय  (गॉल ब्लैडर) की जाएगी।

बीते 15 दिनों से कम में यह दूसरा मौका है, जब शरद पवार सर्जरी से गुजरेंगे। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को यह जानकारी दी। मलिक ने बताया, पिछले महीने डॉक्टरों की ओर से शरद पवार को सात दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई थी। इसके बाद यह फैसला किया गया कि 15 दिनों बाद गॉल ब्लैडर हटाने के लिए सर्जरी की जाएगी। इसी के तहत पवार रविवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

विपक्ष को भाया कोरोना प्रबंधन का ‘योगी मॉडल’, जमकर की तारीफ

एक चिकित्सक ने बताया था कि पवार (80) ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में 30 मार्च को अपनी पित्त वाहिनी से पथरी निकलवाने के लिए आपातकालीन ‘एन्डोस्कोपी’ करवाई थी। इससे पहले 30 मार्च को उनके गॉल ब्लैडर से पथरी हटाई गई थी और 31 मार्च को वह अस्पचाल से डिस्चार्ज हुए थे।

29 मार्च को नवाब मलिक ने बताया था कि शरद पवार को गॉल ब्लैडर में समस्या है और उनका ब्लड थिनिंग का इलाज रोक दिया गया है ताकि सर्जरी की जा सके। नवाब मलिक ने शरद पवार की सेहत की जानकारी देते हुए बताया कि उनके सभी कार्यक्रमों को फिलहाल अगली जानकारी तक के लिए कैंसल कर दिया गया है।

Exit mobile version