Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखेंगे शरद पवार

शरद पवार Sharad Pawar

शरद पवार

नई दिल्ली। राज्यसभा से निलंबित विपक्ष के आठ सांसदों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार का साथ मिला है। शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि वह इन सांसदों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखेंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं उन सांसदों के आंदोलन में हिस्सा लूंगा और उनके समर्थन में एक दिन का व्रत रखूंगा।

पुरानी गाड़ियों के लिए स्क्रैप पॉलिसी कराने का लाभ देना होगा कंपनियों को

बता दें राज्यसभा में कृषि बिल के दौरान हंगामा करने वाले आठ सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था। इन सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। सरकार की ओर से कार्रवाई करने का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसके बाद ध्वनिमत से उसे मंजूरी मिली। सरकार के इस प्रस्ताव के बाद सांसदों को निलंबित कर दिया गया।

राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने रविवार के दिन हुए हंगामे को निंदनीय बताया और कहा कि वह सबसे बुरा दिन था। कार्रवाई होने के बाद आठ सांसद परिसर से बाहर नहीं गए और कार्रवाई को पांच बार स्थगित करना पड़ा। इसके कुछ देर बाद निलंबित सांसदों ने विपक्षी पार्टियों के सांसदों के साथ मिलकर गांधी प्रतिमा के पास धरना करना शुरू कर दिया।

कोरोना काल में कर्मचारियों का बिना मुआवजा नहीं की जाएगी छंटनी

आज सांसदों ने अपना धरना वापस ले लिया है। जिन सांसदों को निलंबित किया गया था वो हैं, तृणमूल कांग्रेस से डेरेक ओ ब्रायन और डोला सेन, आप पार्टी से संजय सिंह, कांग्रेस से रिपुन बोरा, नासिर हुसैन, राजीव सातव, सीपीएम से केके राकेश औऱ ए करीम।

 

 

Exit mobile version