Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) का प्रारंभ हो रहा है। इस साल हस्त नक्षत्र में मां दुर्गा कैलाश से धरती पर पधारेगी। मां दुर्गा डोली पर आयेंगी और उनका प्रस्थान चरणायुध पर होगा। इस आना मां का आना व जाना शुभ नहीं माना जा रहा है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस वर्ष माता का आगमन डोली पर होता है उस वर्ष देश में रोग, शोक, प्राकृतिक आपदा आती है। नवरात्र में माता की पूजा करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं, नवरात्रि (Sharadiya Navratri) में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

– नवरात्रि (Sharadiya Navratri) में अगर आपके घर में अखंड ज्योत जल रही है तो घर को कभी खाली न छोड़ें।

– घर में कोई न कोई व्यक्ति हमेशा रहना चाहिए।

– नवरात्र के समय घर को साफ सुथरा रखें।

– नवरात्र में बाल, नाखून और दाढ़ी न कटवाएं।

– नवरात्रि के दौरान सात्विक भोजन करें। खाने में प्याज, लहसुन का इस्तेमाल न करें।

– व्रती को नवरात्रि (Sharadiya Navratri) के समय दिन में नहीं सोना चाहिए।

– नवरात्र में 9 दिनों तक सुबह और शाम दोनों वक्त मां दुर्गा की आरती जरूर करें।

– माता को रोजाना भोग लगाएं।

Exit mobile version