Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शारदीय नवरात्रि कब से शुरू, नोट करें कलश स्थापना की सामग्री लिस्ट

Sharadiya Navratri

Sharadiya Navratri

नवरात्रि का पर्व हिन्दू धर्म में विशेष महत्व रखता है। साल में 4 बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है- चैत्र नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) , 2 गुप्त नवरात्रि। नवरात्रि के 9 दिनों तक कई भक्त जन उपवास रखते हैं और मां दुर्गा की आराधना करते हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि अगले महीने से शुरू हो रही है। आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) की सही डेट, घटस्थापना व कलश स्थापना का दिन, व पूजा की सम्पूर्ण सामग्री-

शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) कब से शुरू है-

हिन्दू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि की शुरुआत अक्टूबर 02, 2024 को रात 12:18 बजे से होगी, जिसकी समाप्ति अक्टूबर 03, 2024 की रात 02:58 बजे होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) की शुरुआत होगी। इसी दिन शारदीय नवरात्रि का पहला दिन रहेगा व पहला व्रत रखा जाएगा।

पहले दिन किस देवी की होगी पूजा-

शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) के पहले दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना व कलश स्थापना करने के बाद शैलपुत्री माता का ध्यान किया जाता है।

कलश स्थापना सामग्री-

कलश के साथ पंचपल्लव या आम के पत्ते का पल्लव, मिट्टी का बर्तन, जौ, जल, साफ कपड़ा, नारियल, कलावा, रोली, सुपारी, गंगाजल, सिक्का, दूर्वा, गेहूं और अक्षत(चावल), हल्दी, पान के पत्ते, कपूर आदि सामान की आवश्यकता होती है।

पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट

घी

धूप

फूल

पान

फल

लौंग

दुर्वा

कपूर

अक्षत

सुपारी

कलावा

नारियल

इलायची

लाल चुनरी

लाल वस्त्र

पान के पत्ते

लाल चंदन

दुर्गा जी की तस्वीर

घी का दीपक

श्रृंगार का सामान

Exit mobile version