सिद्धार्थनगर। प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर विकास क्षेत्र बर्डपुर सिद्धार्थनगर पर सोमवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन अटेवा के मण्डल अध्यक्ष बलवंत चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी कक्षा में उत्तीर्ण प्रथम स्थान प्राप्त किये सभी छात्र- छात्राओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया गया तथा सबसे अधिक उपस्थित रहने वाले एवं सबसे अधिक साफ सफाई रखने वाले एव अनुशासित बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वार्ड नम्बर 1 के जिला पंचायत सदस्य सबलू साहनी ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर द्वारा आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया जाना बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि इस विद्यालय द्वारा ऐसा कार्यक्रम कराकर सकारात्मक संदेश देने के प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इतने छोटे बच्चों की इतनी अच्छी प्रस्तुति देना वास्तव में शिक्षकों की मेहनत झलकती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को आज इस शारदा संगोष्ठी से संकल्प लेकर जाना चाहिए कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। सभी अभिभावक एवं हितधारकों की जिम्मेदारी बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, जिससे उनका शैक्षिक, बौद्धिक, समाजिक विकास अच्छे से हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए। बच्चों को उनका अधिकार देने और दिलाने में सतत प्रयास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ साथ स्किल डेवलपमेंट करने का भी कार्य किया जा रहा है, मेन्यू के अनुसार मिड डे मील एवं विभाग के निर्देशानुसार बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने को लेकर हर माह हर विद्यालयों पर एसएमसी की बैठक कर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का कार्य किया जा रहा है। एआरपी राम निवास यादव ने कहा कि इस विद्यालय के 87.5% बच्चें निपुण हैं, जिसमें इस विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि प्राइवेट विद्यालय की अपेक्षा परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा बेहतर होती है, इसलिए सभी लोग अपने बच्चों का प्रवेश प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में कराएं।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि मानव सेवा संस्थान सेवा के प्रोजेक्ट मैनेजर जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बच्चों को उनका अधिकार दिलाने के लिए हर संभव मदद करना चाहिए, उन्होंने कहा कि बाल अधिकार क्या है ये हर विद्यालय के दीवाल पर बड़े अच्छरों में लिखा रहता है, ऐसा इसलिय की सरकार का उद्देश्य है कि बच्चों को उनका अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को चाहिए कि जो बच्चे ड्राप आउट हैं, स्कूल नहीं आते हैं तो इसकी सूचना स्कूल पर शिक्षक को दें, जिससे शिक्षक उन बच्चों को भी शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ सकें। अप्रैल से नए सत्र की शुरुवात हो रही और आप लोग का प्रयास रहे कि गांव का कोई भी बच्चा स्कूल आने से छूटना नहीं चाहिए।
विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रंजना निरंजन ने कहा कि आज विद्यालय का वार्षिकोत्सव के साथ ही साथ शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया है, हमारा उद्देश्य है कि किसी भी बच्चे का किसी प्रकार का नुकसान न हो, इसके लिए हर माह एसएमसी की बैठक कराते हैं, जिससे किसी भी प्रकार की कोई कमी रहे तो वो दूर किया जाय। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा देने के लिए हमारे विद्यालय के समस्त स्टाफ पूर्ण समपर्ण भाव से आपना योगदान देते है। एसएमसी के सदस्यों और अभिभावकों का भी बहुत अच्छा योगदान रहता है। शिक्षा के साथ साथ बच्चो में स्किल विकास करने का भी कार्य किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन एआरपी संघसील बौद्ध ने किया। इस अवसर पर एआरपी सुनील गौतम, सहायक अध्यापक संजय मलिक, हृदयनारायण शुक्ला, शिक्षा मित्र राजेन्द्र प्रसाद, शिक्षक संकुल अभिमन्यु गुप्ता, साधू शरण चौहान, अनिल, मानवेन्द्र सिंह निरंजन, एसएमसी अध्यक्ष संगीता, पंचायत मित्र महेंद्र, सत्यवीर यादव, , सर्वेश, आदि उपस्थित उपस्थित रहे।